आज दिनांक 22 जून, 2016 को मानवाधिकार जननिगरानी समिति के केन्द्रीय कार्यालय पर बाल पंचायत के बच्चो द्वारा महिला शशक्तिकरण पर वाद संवाद किया गया | आज मानवाधिकार जननिगरानी समिति की प्रोग्राम डायरेक्टर शिरीन शबाना खान के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बच्चो द्वारा हार्दिक बधाई दिया गया | आपको यह बताते चले कि शिरीन शबाना खान इस समय संस्था के कार्य से भारत के बाहर नेपाल में एक बैठक के लिए गयी हुई है | उनके जन्मदिन के इस अवसर पर एलेक्स मेसी द्वारा महिला शाश्क्तिकरण पर बनाई गयी डाक्यूमेंटरी फिल्म जो पूरी दुनिया में दिखाई जा रही है उसे भी बच्चो को दिखाया गया | जिसके बाद उस फिल्म में सम्बंधित दृश्यों, उद्देश्य व फिल्मांकन पर बच्चो द्वारा चर्चा परिचर्चा किया गया | जिसमे दहेज़ रोकने, मानव तस्करी, डायन प्रथा, दबंगों के खिलाफ कैसे आवाज उठाई जाय इस पर चर्चा की गयी | इसके बाद बच्चो ने अपने अनुभव साझा किये | इसके बाद पुनः बच्चो ने शिरीन शबाना खान को उनकी अनुपस्थिति में जन्मदिन की बधाई देते हुए इस संवाद को स्थगित किया |
#pvchr #supportpvchr #balpanchayat #womenempowerment #baghawanala #childrenparliyament
No comments:
Post a Comment