Tuesday, 14 June 2016

सरकस गोलबन्द व दुस्साहसिक अपराधकर्मी द्वारा गरीबी व कमजोर लोगो का जबरदस्ती जमीन हड़पने के सन्दर्भ में

 भदोही, सन्त रविदार नगर के जोरई गांव के रामधनी पुत्रगण-शिवधारी मुसहर भूमि संख्या 1054 रक्बा 0.183 हे0 वाका मौजा में अपने मुरितान के जमाने से जरिये मकान दालान मड़हा, रहन-सहन उठना बैठना, दरख्तान, सूअरबाड़ा काबिज दाखील आबाद चले आ रहे है। मूरितान मनोगी व बंधू रहे उक्त मनोगी के दो लड़के सोमारू व सदानन्द व बन्धू के 6 लड़के लालता, विन्द्रा, शिवधारी, भुइधर, बिहारी व सतई हुए उक्त शिवधारी के हम लड़के है अन्य लोगों के वारिस्तान उक्त आराजी में काविज दाखील आबाद चले आ रहे है। 
गाँव के राजपति यादव पुत्र-स्व0 ललई यादव, हरिशचन्द पुत्र-सम्पत व राकेश यादव पुत्र-रामचन्दर यादव, सरकस गोलबन्द व दुस्साहसिक अपराधकर्मी है और किसी भी समय अप्रिय घटना घट सकती है और प्रार्थीगण को बेदखल करके निर्माण करना चाहते है और हम प्रार्थीगण के गरीबी व कमजोरी का नाजायज फायदा उठाना चाहते है। 

हम प्रार्थीगण किसी प्रकार मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का पालन-पोषण करते है। विपक्षीगण के खिलाफ यदि कही प्रार्थना पत्र दिया जाता है तो उक्त विपक्षीगण राजनितिक पहुंच वाले व्यक्ति है। इसलिए उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही होता है और हम प्रार्थीगण की कोई सुनवाई नही होती है। उक्त विपक्षीगण जबरदस्ती हम गरीबों की जमीन हड़प लेगें। विपक्षी द्वारा आये दिन घर छोड़कर भाग जाने को मजबूर कर रहे है। उक्त दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही होती है। प्रार्थीगण की आराजी से प्रार्थीगण को बेदखल करके बिना घरबार के कर देगें और प्रार्थीगण के उक्त आराजी पर जबरिया निर्माण कर लेगें।

उपरोक्त प्रार्थीगण मानवाधिकार जननिगरानी समिति के कार्यालय में 13 जून, 2016 को कार्यवाही के लिए आये, जिनका बयान लेकर श्रीमान् जिलाधिकारी, सन्त रविदास नगर, भदोही को कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है। 

उपरोक्त प्रार्थीगण 18 सितम्बर, 2013 को लखनऊ विधान सभा पर कानून का राज स्थापित करने के लोक सत्याग्रह में भाग ले चुके है और लोगो द्वारा तकरीबन कुल 60 मांगो को उत्तर प्रदेश के वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर, अम्बेडकरनगर, अलीगढ़, मुरादाबाद, मेरठ, आदि कई जिलो में लोग अनवरत यह सत्याग्रह जारी रखे हुए है और अपने समर्थन के लिए हस्ताक्षरयुक्त मांग पत्र मुख्यमंत्री महोदय को भेजा गया है ।

No comments:

Post a Comment