Saturday, 5 December 2015

300 Bag Distribution in Jaunpur, Uttar Pradesh, India [November 30, 2015]

मानवाधिकार जननिगरानी समिति पिछले कई वर्षो से दलितों वंचितो व अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के बीच वाराणसी, जौनपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर के विभिन्न ब्लाको में शिक्षा अधिकार, बालाधिकार व मानवाधिकार मूल्यों को स्थापित करने के लिए सतत कार्य कर रही है। खासकर मदरसों में दीनी तालीम के साथ-साथ बच्चों में गुणवक्तापूर्ण दुनियावी तालीम को सुनिश्चित करने हेतू प्रयासरत है। वर्तमान समय में हमारी संस्था 20 मदरसों (जौनपुर-15 मदरसे व वाराणसी-5 मदरसे) में प्रशिक्षित टीचरों की मदद से शैक्षाणिक प्रक्रिया चला रही है, जिसमें वाराणसी एवं जौनपुर के सभी मदरसों के बच्चें ITE (Integrated Approach to Technology in Education) की मदद से अपने पाठ्य-पुस्तक पर आधारित छोट-छोटे प्रोजेक्ट तैयार कर रहे है, जिसे उनमें पाठ्यक्रम को समझने व अधिक सरल ढंग से व्यक्त करने की क्षमता का विकास हो सकें। संस्था द्वारा लम्बे समय से बच्चों को बाल अधिकार के परिपेक्ष में मानव अधिकारों की जानकारी, व्यक्तित्व विकास, अपने सोच की अभिव्यक्ति करने का मंच प्रदान किया जाता रहा है। साथ ही उनके आत्मविश्वास का निर्माण, विश्लेषात्क एवं तार्किक दृष्टिकोण, सृजनात्मकता, जिज्ञासा व विभिन्न मुद्दो के प्रति सजगता, आपसी सहयोग, सामूहिकता की भावना के साथ ही साथ नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए हम लगातार प्रयत्नशील है।

इन्ही मूल उद्देश्य व विचारों को मूर्त रुप देने के दृष्टिकोण से मानवाधिकार जन निगरानी समिति जौनपुर के रामपुर में बाल भागीदारी पर ’‘बाल महोत्सव’’ का आयोजन कर रही है, जिससे मदरसो के बच्चों को नई दिशा व नया आयाम मिल सके। इसी प्रयास में संस्था द्वारा रामपुर एवं जलालपुर ब्लाक के 15 मदरसो के ऐसे 300 बच्चों को स्कूल बैग दिया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री परम हंस सिंह यादव जी एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती श्रद्धा यादव माननीय विधायक मडि़याहॅू थे।

टाटा ट्रस्ट व मानवाधिकार जननिगरानी समिति (PVCHR) द्वारा किये जा रहे शिक्षा अभियान के बारे में संस्था के डा0 लेनिन ने बताया और कार्यक्रम में डा0 राजीव सिंह, उमेश सिंह, इरशाद अहमद, क्रांति, घनश्याम, दिलशाद, राजेन्द्र, अफताब आदि लोग भाग लिये।

30 नवम्बर, 2015, मदरसा कादरिया सहनपुर, बरसठी रोड़ रामपुर (नियर कस्तुरबा गाँधी आवासी विद्यालय) जौनपुर|

Photo Credit : Rohit Kumar, PVCHR

‪#‎PVCHR‬ ‪#‎TATATrust‬ ‪#‎SDTT‬ ‪#‎Jaunpur‬ ‪#‎Education‬ ‪#‎MuslimChildren‬ ‪#‎BagDistribution‬ ‪#‎Madarasa‬ ‪#‎MadarasaKadariya‬

























































































 #Lenin

No comments:

Post a Comment