Monday 30 May 2016

Governing Board 2016 of PVCHR ‪


#‎pvchr‬ ‪#‎governingboard‬

Child Participation : Initiative & Vision


प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मानवाधिकार जननिगरानी समिति के सीईओ डा0 लेनिन रघुवंशी ने बताया कि 28-29 मई, 2016 को मानवाधिकार जननिगरानी समिति/जनमित्र न्यास के केन्द्रीय कार्यालय पर मानवाधिकार जननिगरानी समिति/जनमित्र न्यास के गवर्निग बोर्ड सदस्यों का चुनाव और नव गठित गवर्निग बोर्ड सदस्यो के साथ न्यासी परिषद् की संयुक्त बैठक किया गया 
28 मई, 2016 को मानवाधिकार जननिगरानी समिति के विभिन्न राज्यों मध्य प्रदेश, झारखण्ड, महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, मुरादाबाद, इलाहाबाद, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, वाराणसी जिलो से चुने हुए प्रतिनिधियों ने चुनाव प्रक्रिया के तहत प्रतिनिधि सभा के सदस्यों का चुनाव किया | जिसमे प्रतिनिधि सभा के सदस्यों ने गवर्निंग बोर्ड सदस्यों को चयनित किया | नए गठित गवर्निंग बोर्ड सदस्यों के नाम निम्नवत है :
डा0 महेंद्र प्रताप सिंह (अध्यक्ष), रागिब अली, प्रोफ़ेसर शाईना रिजवी (उपाध्यक्ष), डा0 मोहम्मद आरिफ, बल्लभाचार्य पाण्डेय (सदस्य-सचिव), संध्या, डा0 इफ़्तेख़ार अहमद, इदरीश अंसारी, घनश्याम, राजेन्द्र कुमार, लल्लन जैसवार (सदस्य) |
इसके बाद मैनेजिंग ट्रस्टी श्रुति नागवंशी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि गवर्निग बोर्ड और न्यासी परिषद् की संयुक्त बैठक में यह भी तय हुआ कि डा0 महेंद्र प्रताप को गवर्निंग बोर्ड अध्यक्ष के साथ ही साथ न्यासी परिषद् का ट्रस्टी के रूप में नियुक्त किया गया | नए न्यासी परिषद् सदस्य निम्नवत है :
संत विवेकदास (अध्यक्ष), श्रुति नागवंशी (मैनेजिंग ट्रस्टी), लालबहादुर राम, गोपाल दास और डा0 महेंद्र प्रताप (सदस्य) | आगे उन्होंने बताया कि डा0 लेनिन रघुवंशी को संस्था की सीईओ (CEO) नियुक्त किया गया |
इसके साथ ही डा0 लेनिन रघुवंशी ने बताया कि संस्था की नई मैनेजमेंट टीम का भी गठन किया गया मैनेजमेंट टीम में निम्नवत सदस्य है : डा0 लेनिन रघुवंशी, शिरीन शबाना खान (निदेशक कार्यक्रम, शोध व पैरवी), राजीव सिंह (निदेशक शिक्षा, ह्युमन रिसोर्स), अनूप कुमार श्रीवास्तव (निदेशक संगठन, प्रशासनिक), उमेश सिंह (फईनेंस मैनेजर), आनंद प्रकाश, प्रतिमा पाण्डेय, क्रांति (मैनेजर) |
साथ ही सुचारू रूप से काम करने के लिए सचिव मंडल का भी नया गठन किया गया | सचिव मंडल के सदस्य निम्नवत है : जै कुमार मिश्रा (महासचिव), डा0 मोहन लाल पांडा (सलाहकार), अजय सिंह (सचिव वित्त), डा0 लेनिन रघुवंशी (Ex-Offico Member) | 
आगे उन्होंने बताया गया कि संस्था का FCRA (विदेशी धन अनुदान अधिनियम) का नवीनीकरण हो गया है | संस्था ने प्रयास कर वाराणसी के बडागांव ब्लाक के अनेई मुसहर बस्ती में समुदाय के पानी की समस्या को देखते हुए एवं बच्चो के स्वास्थ्य हेतु स्वच्छ पानी के लिए वहाँ एक ट्यूबेल लगवाया गया है जिससे लोग आज स्वच्छ पानी का उपयोग कर रहे है | खुले में शौच से होने वाले बीमारी व महिलाओ के सुरक्षा की दृष्टिकोण से संस्था ने अनेई मुसहर बस्ती में दो शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है | 
संस्था विगत कई वर्षो से वाराणसी के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र बज़रडीहा के मुस्लिम बच्चियों को उच्च शिक्षा जारी रखने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है | साथ ही बज़रडीहा के 20 मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता को स्थापित करने के लिए नई तकनीक ITE और शिक्षको के प्रशिक्षण की मदद से सुनिश्चित करने का काम कर रही है | साथ ही पारुल शर्मा के आर्थिक सहयोग से गरीब व संसाधन विहीन 100 बच्चियों को उनकी पढाई को जारी रखने के लिए छात्रवृत्ति दी जा रही है | इसके साथ ही दलित बच्चियों की पढाई जारी रखने के लिए जनाब हरिहर एसोसियेट प्राइवेट कंपनी से वंशराज भारती स्मृति के तहत नवदलित स्कालरशिप की शुरुआत की जा रही है | 
प्रेस वार्ता को आगे जारी रखते हुए गवर्निंग बोर्ड की उपाध्यक्ष प्रोफ़ेसर शाईना रिजवी ने बताया कि माननीय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने डा0 लेनिन को माननीय आयोग का एन० जी० ओ० कोर कमेटी का सदस्य बताया, साथ ही माननीय आयोग ने डा0 लेनिन के ऊपर लगे फर्जी केस में एक मानवाधिकार कार्यकर्ता होने व मानवाधिकार हनन के मुद्दे को लगातार उठने के कारण उनके ऊपर फर्जी तरीके से केस किया गया है जिसे माननीय आयोग ने इस केस को फुल कमीशन के समक्ष रखने का निर्णय लिया है | इस सिलसिले में माननीय आयोग ने डा0 लेनिन को बुलाया जिसके पश्चात् डा0 लेनिन आयोग के समक्ष प्रस्तुत होकर इस केस से जुड़े समस्त साक्ष्य व दस्तावेज उनके समक्ष रखा | आगे उन्होंने बताया कि श्रुति नागवंशी को Karlstad University, Sweden और बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में 21 जून, 2016 को आयोजित ‘Women Activism and Politics in Sweden and India’ संगोष्ठी में प्रमुख वक्ता के रूप स्वीडेन में आमंत्रित किया गया है | इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि संस्था के सीईओ डा0 लेनिन रघुवंशी को Youth for Human Rights International, USA ने “Human Rights Educator Award, 2016” से सम्मानित किया गया| इसके साथ ही राष्ट्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय 100 Women के लिए पूरे भारत से 100 महिलाओ को उनके काम व महिला सशक्तिकरण के लिए चयनित किया गया | जिसमे संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रुति नागवंशी को भी चयनित किया गया और उन्हें महामहिम राष्ट्रपति के साथ भोज में निमंत्रित किया गया था 
संगठन को टाटा ट्रस्ट, क्राई, जस्टिस वेंचर इंटरनेशनल, डिग्निटी, ग्लोबल फंड फार चिल्ड्रेन, चाईल्ड लाइन इण्डिया, स्वीडन की पारुल शर्मा आदि मदद कर रहे है |
इसके साथ ही डा0 लेनिन रघुवंशी ने इस समय संस्था के आर्थिक संकट के दौर से गुजरने के कारण सभी से मदद की अपील की l 
इसके साथ ही आज कामेश हट होटल में मानवाधिकार जननिगरानी समिति द्वारा टाटा ट्रस्ट के सहयोग बच्चो के बाल भागीदारी को मजबूत करने हेतु “बाल भागीदारी : पहल और दृष्टिकोण” कार्यक्रम का आयोजन किया गया l


 



Saturday 28 May 2016

Today (28th May, 2016) PVCHR elect's its new Governing Board

Today (28th May, 2016) PVCHR elect's its new Governing Board as follows:
Dr. Mahendra Pratap: President
Prof: Shahina Rizvi: Vice President
Mr. Raghib Ali: Vice President
Dr. Mohd. Arif: Member - Secretary
Mr. Vallabhacharya Pandey: Member - Secretary
Mr. Ghanshyam Patel: Member
Mr. Iftekhar Ahmad: Member
Mr. Rajendra : Member
Mr. Idrish Ahmad: Member
Mr. Lallan Jaiswar: member
Ms. Sandhya Jha: Member